स्मार्ट मीटर में जारी है खेल,शंट लगाने वाला इलेक्ट्रीशियन फरार
विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल की टीम ने जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र स्थित ताम्रकार मोहल्ले मे एक इलेक्ट्रीशियन के घर पर छापा मारा जहा 50 स्मार्ट मीटर बरामद हुए लेकिन आरोपी इलेक्ट्रीशियन फरार हो गया।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चोरी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। कहीं दीवारों पर तारों को प्लास्टर से दबाकर तो कहीं स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ की जा रही है। कई मीटरों में शंट लगाने के मामले उजागर होने पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा निगरानी की जा रही है इसी क्रम मे सूचना मिलने पर विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल (City Circle)की टीम ने जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र स्थित ताम्रकार मोहल्ले मे एक इलेक्ट्रीशियन के घर पर छापा मारा जहा 50 स्मार्ट मीटर (smart meter) बरामद हुए लेकिन आरोपी इलेक्ट्रीशियन फरार हो गया। बरामद हुए मीटरों को शंट लगाने के लिए इलेक्ट्रीशियन उपभोक्ताओं के घर से उखाड़ कर लाया था।
सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा के मुताबिक पिछले दिनों टीम ने पूरे शहर में कार्रवाई की गई थी। जांच में कई स्मार्ट मीटरों में शंट लगे मिल थे। उपभोक्ताओं ने पूछताछ में बताया कि घमापुर क्षेत्र के पास रहने वाला इलेक्ट्रीशिायन कैलाश कोरी मीटरों में शंट लगाता था। जानकारी मिलने पर टीम ने कैलाश के घर पर नजर रखी और सोमवार को पुलिस टीम के साथ उसके पर पर दबिश दी। लेकिन पुलिस को देखकर कैलाश भाग गया। उसके घर की तलाशी में 50 स्मार्ट मीटर जब्त किए गए। कई मीटरों में शंट लगाया जा चुका था।इलेक्ट्रीशियन कैलाश कोरी पहले विद्युत विभाग मे काम कर चुका है।
पांच से दस हजार रुपये मे होता था खेल
मीटर में शंट लगाने के लिए बॉडी के पीछे कवर से मिलता हुआ काले रंग का तार लगाया था। कई मीटर के ट्रांसपेरेंट बॉडी से मिलता हुआ तार लगाया था। शंटिंग के लिए काफी बारीक तार लगाए थे। इलेक्ट्रीशियन कैलाश मीटरों में शंट लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से पांच से दस हजार रुपए लेता था। शंटिंग के लिए वह सामान्य तारों के गुच्छे से एक तार निकालकर मीटर में इस प्रकार फिट करता था कि सामान्य व्यक्ति को वह नजर नहीं आता था।