किराए के मकान में रहने वाले बाबा के घर बोरों में मिला कैश 

बहेड़ी के ग्राम गुरसौली में एक तांत्रिक के घर से भारी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी मिलने की खबर ने हड़कंप मचा दिया।

Oct 28, 2024 - 14:46
Oct 28, 2024 - 15:03
 132
किराए के मकान में रहने वाले बाबा के घर बोरों में मिला कैश 
Cash found in sacks at the house of Baba who lives in a rented house

बीमार बाबा के अस्पताल में भर्ती होने पर पैसों के लिए छिड़ा विवाद, पुलिस ने किया जब्त

बहेड़ी के ग्राम गुरसौली में एक तांत्रिक के घर से भारी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी मिलने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। संभल निवासी सैयद अतहर मियां, जो गुरसौली में एक किराए के मकान में रहकर ताबीज-गंडे का काम करते थे, अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए। उनकी अनुपस्थिति में, घर में रह रहीं महिलाओं और मकान मालिक के बीच मियां के पास रखे सोना-चांदी और नकदी को लेकर विवाद हो गया।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घर में रखे सारे कीमती सामान को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बरामद माल में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का सोना-चांदी और नकदी थी, जो बोरे में भरा हुआ मिला। यह माना जा रहा है कि यह धन और कीमती धातुएं तांत्रिक मियां के पास लंबे समय से जमा थीं, जिसे उनकी गैर-मौजूदगी में हड़पने की कोशिश हो रही थी।

पुलिस के समक्ष मियां ने कहा कि उनके पास लगभग 20-25 लाख रुपये और सोने के ताबीज हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उनके घर से करीब 64 लाख रुपये नकद मिले हैं, हालांकि मियां ने इसकी मात्रा कम बताई है। सीओ बहेड़ी, अरुण कुमार ने बताया कि थाने में सभी बरामद नोटों की गिनती की जा रही है, जिनमें सौ, दो सौ और पांच सौ रुपये के नोट शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मियां की अस्पताल से वापसी के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी, और जरूरी कागजात पेश करने पर उन्हें उनकी संपत्ति वापस कर दी जाएगी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।