फिल्म देवा पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची
शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' इस शुक्रवार, 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में तीन अहम बदलाव किए हैं, जिनमें शाहिद और पूजा हेगड़े के बीच एक इंटीमेट लिप-लॉक सीन की लंबाई कम करना भी शामिल है।

शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' इस शुक्रवार, 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद एक बेपरवाह पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखकर दर्शकों को 'कबीर सिंह' और 'कमीने' की याद आ रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है। हालांकि, खबर है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में तीन अहम बदलाव किए हैं, जिनमें शाहिद और पूजा हेगड़े के बीच एक इंटीमेट लिप-लॉक सीन की लंबाई कम करना भी शामिल है।
'देवा' के जरिए शाहिद कपूर एक बार फिर एक्शन जॉनर में लौट रहे हैं। फिल्म में वह एक बेखौफ और बिंदास पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जो न्याय के लिए किसी भी हद तक जाने से पीछे नहीं हटता। पूजा हेगड़े इसमें एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
लिप-लॉक सीन पर सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को सर्टिफिकेट तो दे दिया है, लेकिन इसमें तीन बदलाव करने के सुझाव भी दिए हैं। बोर्ड ने निर्माताओं से शाहिद और पूजा के बीच लिप-लॉक सीन को 6 सेकंड छोटा करने को कहा है। इसके अलावा, फिल्म में मौजूद कुछ "अभद्र हाव-भाव" को बदलने की सलाह दी गई है। साथ ही, गाली-गलौज वाले दृश्यों में संवादों को भी संशोधित करने का सुझाव दिया गया है।
रनटाइम में आई कमी
इन तीन बदलावों के अलावा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सबटाइटल से अभद्र भाषा को हटाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, जांच समिति ने फिल्म निर्माताओं से मुंबई के फोर्ट में स्थित हुतात्मा चौक का संदर्भ स्पष्ट करने को कहा है। सभी संशोधनों और कटौती के बाद, 'देवा' का रनटाइम अब 2 घंटे 36 मिनट और 59 सेकंड का हो गया है।
क्लाइमेक्स में सस्पेंस अब भी बरकरार
पिछले दिनों यह खबर सामने आई कि डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने 'देवा' के क्लाइमेक्स को पूरी तरह गोपनीय रखा है। यहां तक कि फिल्म की पूरी कास्ट को भी क्लाइमेक्स सीन की जानकारी नहीं दी गई है। शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी जैसे कलाकारों को स्क्रिप्ट में क्लाइमेक्स का हिस्सा नहीं दिखाया गया। ऐसा सस्पेंस को बरकरार रखने और सभी के लिए उत्सुकता बनाए रखने के लिए किया गया है।