9 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, जानें शुभ मुहूर्त
शक्ति की आराधना महापर्व चैत्र नवरात्र मंगलवार यानि 9 अप्रैल से आरंभ हो रहा है। 9 दिवसीय महापर्व को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शहर के प्रमुख देवी मंदिर, शक्ति पीठ सहित अन्य मठ-मंदिरों में जहां रंग-रोगन कराया गया है वहीं आकर्षक विद्युत साजसज्जा सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है, माता की पूजा के लिए 9 दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जानें साल 2024 में चैत्र नवरात्रि 8 या 9 कितने दिन की होगी और शुभ मुहूर्त क्या है।
शक्ति की आराधना महापर्व चैत्र नवरात्र मंगलवार यानि 9 अप्रैल से आरंभ हो रहा है। 9 दिवसीय महापर्व को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शहर के प्रमुख देवी मंदिर, शक्ति पीठ सहित अन्य मठ-मंदिरों में जहां रंग-रोगन कराया गया है वहीं आकर्षक विद्युत साजसज्जा सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। देवी मंदिरों में रोजाना विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
मंदिरों में पहुंचने वाले शक्ति के उपासकों के लिए भी गर्मी के मौसम को देखते हुए शीतल पेयजल, हवा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी कराई जा रही है। नवरात्र के नौ दिनों तक माता के दरबार में आस्था का मेला रहेगा। शहर के अलावा अन्य जिलों से लोग पूजन करने पहुंचेंगे। चैत्र नवरात्र नौ अप्रैल से शुरू होंगे और 17 अप्रैल को समापन होगा।
चैत्र नवरात्र में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और व्रत किया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के के लिए लोग व्रत के साथ ही भजन-कीर्तन करते हैं। हिंदू मान्यता के मुताबिक, नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की विशेष पूजा करने से साधक को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस बार नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं खासकर युवाओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार पहुंचकर वे फालाहारी सामग्री, धार्मिक सामग्री आदि की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11.50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को रात 08. 30 मिनट पर इसका समापन होगा।
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06.02 - सुबह 10.16
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त - सुबह 11.57 - दोपहर 12.48
चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन-
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 और समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा. ऐसे में चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन मनाए जाएंगे। इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में तिथि का घटना अशुभ माना जाता है।
चैत्र नवरात्रि 2024 तिथियां-
पहला दिन - 9 अप्रैल - मां शैलपुत्री पूजा
दूसरा दिन - 10 अप्रैल - मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन - 11 अप्रैल - मां चंद्रघण्टा पूजा
चौथा दिन - 12 अप्रैल - मां कुष्माण्डा पूजा
पांचवां दिन - 13 अप्रैल - मां स्कंदमाता पूजा
छठा दिन - 14 अप्रैल -मां कात्यायनी पूजा
सांतवां दिन - 15 अप्रैल -मां कालरात्रि पूजा
आठवां दिन - 16 अप्रैल -मां महागौरी पूजा
नौवां दिन - 17 अप्रैल -मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी