केसरी 2 की रिलीज डेट में बदलाव, धड़क 2 का है फैन्स को इंतजार
इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, खासतौर पर त्योहारों के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्मों पर दर्शकों की खास नजर रहती है। हालांकि, इस बार होली पर अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ रिलीज नहीं होगी। इसकी जगह तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘धड़क 2’ बड़े पर्दे पर आएगी।

इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, खासतौर पर त्योहारों के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्मों पर दर्शकों की खास नजर रहती है। हालांकि, इस बार होली पर अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ रिलीज नहीं होगी। इसकी जगह तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘धड़क 2’ बड़े पर्दे पर आएगी।
अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’, जो पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, अब इसे अगस्त 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। वहीं, ‘धड़क 2’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई हैं। आइए जानें, इन फिल्मों की रिलीज डेट में क्या बड़े बदलाव हुए हैं।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' पहले 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब यह अप्रैल से सीधे अगस्त 2025 में रिलीज होगी।
रिलीज डेट बढ़ाने करण ने की गुजारिश
खबरें आ रही हैं कि करण जौहर ने अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स से 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। अब इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है, और इसकी जगह 'केसरी' के सीक्वल को 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि अक्षय कुमार 'जॉली एलएलबी 3' की नई रिलीज डेट से संतुष्ट हैं।
टल गई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट 2025 के दूसरे हाफ तक टाल दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'केसरी 2' अब उसी स्लॉट में आ रही है, जिससे पहले यह फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी। धर्मा प्रोडक्शंस और अक्षय कुमार की फिल्मों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है। 'जॉली एलएलबी 3' और 'केसरी: चैप्टर 2' की नई रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी। पहले 'केसरी 2' को 14 मार्च 2025, होली के दिन रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है।
धड़क 2 होली पर होगी रिलीज
वहीं, 'धड़क 2' अब होली 2025 के वीकेंड पर रिलीज होगी। सूत्रों के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस ने अक्षय कुमार की फिल्म को पोस्टपोन करने के बाद इस स्लॉट को खाली नहीं छोड़ने का फैसला किया और इसकी जगह 'धड़क 2' को रिलीज करने का निर्णय लिया। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
'धड़क 2' की रिलीज डेट पहले कई बार बदली जा चुकी है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म पहले 22 नवंबर 2024 को आने वाली थी, लेकिन इसे पहले 23 फरवरी, फिर 21 फरवरी 2025 तक के लिए आगे बढ़ाया गया। अब माना जा रहा है कि यह फिल्म होली पर सोलो रिलीज होगी।
ईद पर रिलीज होगी सिकंदर
इस साल होली का त्योहार रमजान के पवित्र महीने के साथ पड़ रहा है, जिससे मार्च में कम फिल्मों की रिलीज देखने को मिलेगी। इसी वजह से सलमान खान की बड़े बजट की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' होली के दो हफ्ते बाद ईद पर रिलीज की जाएगी।