शेयर बाजार में हाहाकार...सेंसेक्स 1400, निफ्टी 400 अंक फिसला

विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंकों तक फिसल गया।

Nov 4, 2024 - 15:05
 9
शेयर बाजार में हाहाकार...सेंसेक्स 1400, निफ्टी 400 अंक फिसला
Chaos in the stock market... Sensex slipped 1400 points, Nifty slipped 400 points

निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ का नुकसान 

मुंबई। 

विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंकों तक फिसल गया। इस दौरान निफ्टी 23900 से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों को करीब आठ लाख करोड़ रुपये के नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये हो गया।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बढ़त के बाद भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव फिर से लौट आया और सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते नजर आए। सुबह 10:15 मिनट पर सेंसेक्स 1,014 अंकों या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,710.36 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 308 अंक या 1.27 फीसदी टूटकर 23,997 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इस दौरान निवेशकों को करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 6.8 लाख करोड़ रुपये गिरकर 441.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 10 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,713 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 11 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,315.75 अंक ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांकों में और गिरावट आई।

सन फार्मा, बजाज ऑटो और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट-

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.57 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अन्य इंडेक्स शुरुआती सत्र के दौरान बढ़े। निफ्टी 50 स्टॉक लिस्ट में सिर्फ 9 शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि अन्य 41 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन का शीर्ष लाभार्थी बनकर उभरा। उसके बाद सिप्ला, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक का स्थान रहा।

गिरावट वाले शीर्ष शेयरों में सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस और अदाणी पोर्ट्स के शेयर शामिल रहे। वहीं इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प, आईआरसीटीसी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, रेमंड, सुंदरम फाइनेंस और एबीबी इंडिया आज वित्त वर्ष 2025 के लिए अपनी दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा करेंगे। अन्य एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़त में रहा। जापान का निक्केई सोमवार को सांस्कृतिक अवकाश के कारण बंद था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। ताइवान के ताइवान वेटेड में भी 0.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार की धारणा प्रभावित-

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव व फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के फैसले से पहले निवेशक सतर्कता बरतते दिखे। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भी शेयर बाजार की धारणा प्रभावित हुई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 211.93 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये (लगभग 11.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) निकाले, जिससे यह निकासी के मामले में अब तक का सबसे खराब महीना बन गया। घरेलू इक्विटी के ऊंचे मूल्यांकन और चीनी शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन के कारण यह निकासी हुई।