छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 25 लाख इनामी महिला माओवादी मुठभेड़ में ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को यहां सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला माओवादी मारी गई, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। माओवादी के पास से एक इंसास राइफल और गोला-बारूद सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।
जानिए पूरा मामला-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें एक महिला माओवादी की मौत हुई। मारी गई माओवादी की पहचान रेणुका उर्फ बानू के रूप में हुई है। इस क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को भेजा गया था। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है।
मौके से बरामद की गई चीजें-
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ मौके से अब तक एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, गोला-बारूद और रोजमर्रा की जरूरत के सामान बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान अब भी जारी है।
बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले में शनिवार को हुई दो मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था। इस साल अब तक बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों ने 119 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।