होली और अन्य धार्मिक मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीखे जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में होली और अन्य धार्मिक मुद्दों पर दिए गए सवालों के तीखे जवाब दिए।

- मुसलमान अक्सर रंग बिरंगे कपड़े पहनता है,
- होली के रंगों से परहेज करना उनका दोहरा आचरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में होली और अन्य धार्मिक मुद्दों पर दिए गए सवालों के तीखे जवाब दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ घटनाओं, जैसे मस्जिदों पर रंग डाले जाने और मुस्लिमों के होली खेलने से परहेज को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। योगी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय अक्सर रंग-बिरंगे कपड़े पहनता है, ऐसे में होली के रंगों से परहेज करना उनका दोहरा आचरण है। उन्होंने मस्जिद पर रंग डालने की घटना पर कहा कि मुहर्रम के जुलूसों के दौरान झंडों की छाया मंदिरों और हिंदू घरों पर पड़ती है, तो क्या उससे उन घरों का अपवित्र होना माना जाता है?
इसके अलावा, जब उनसे रामनवमी और ईद के दौरान यूपी में सख्त निर्देशों के बारे में पूछा गया, तो योगी ने बताया कि वे प्रशासन के साथ नियमित बैठकें करते हैं और राज्य में एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) बनाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने धार्मिक स्थलों से बाहर आ रही माइक की आवाज को नियंत्रित किया है, जैसा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर किया गया था।
महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी के बारे में योगी ने कहा कि यह कोई समस्या नहीं है, क्योंकि कुंभ सभी भारतीयों का है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई श्रद्धा भाव से आता है, तो उनका स्वागत है, लेकिन नकारात्मक भावना से कोई नहीं आ सकता।