जबलपुर में रह रहे हैं तीन पाकिस्तानी पिताओं के बच्चे, प्रशासन कंफ्यूज़!, सरकार से मांगा मार्गदर्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कोने-कोने से पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन की जा रही है और उन्हें अपने मुल्क वापिस जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Apr 29, 2025 - 14:37
 14
जबलपुर में रह रहे हैं तीन पाकिस्तानी पिताओं के बच्चे, प्रशासन कंफ्यूज़!, सरकार से मांगा मार्गदर्शन
Children of three Pakistani fathers are living in Jabalpur, administration is confused!, sought guidance from the government

जबलपुर/- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कोने-कोने से पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन की जा रही है और उन्हें अपने मुल्क वापिस जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में जबलपुर में भी पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन चल रही है। पुलिस और प्रशासन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जबलपुर में तीन ऐसे बच्चे रह रहे हैं जिनके पिता तो पाकिस्तान में है लेकिन माँ जबलपुर में हैं, यानी ये तीनों ही बच्चे अपनी मांओं के साथ जबलपुर में निवास कर रहे हैं।

मामला चूंकी नाबालिग बच्चों का है लिहाजा प्रशासन भी कंफ्यूजन में है कि उनके साथ क्या किया जाए, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए सार्क वीज़ा, मेडिकल वीज़ा और लॉन्ग टर्म वीज़ा लेकर भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए देश छोड़ने की अलग-अलक मियाद तय की है और यह मिलाद पूरी हो चुकी है ऐसे में जबलपुर में रह रहे हैं तीनों बच्चों के बारे में केंद्र सरकार से आने वाले निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

सरकार से निर्देश मिलते ही होगा अमल -

जबलपुर में तीन पाकिस्तानी पिताओं के बच्चों के मिलने के मामले की जिला प्रशासन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को जानकारी देने के साथ ही मार्गदर्शन भी मांगा है कि तीनों नाबालिग बच्चों का क्या किया जाए, सरकार अगर उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने का निर्देश देती है तो नियमानुसार उस पर अमल किया जाएगा। जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक पिछले दिनों गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद जबलपुर में भी पुलिस प्रशासन के द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन की गई जिसमें तीन बच्चों के मिलने की जानकारी सामने आई है।