ऑस्ट्रेलिया में 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों नहीं कर सकेंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल
मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल और इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अक्सर देश भर में चर्चाए होती रहती है। ऐसे में अब इस दिशा में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।
मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल और इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अक्सर देश भर में चर्चाए होती रहती है। ऐसे में अब इस दिशा में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए किसी भी तरह के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला लिया है। पीएम ने कहा, सोशल मीडिया का इस्तेमाल बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है, ये उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इसके लिए प्रस्तावित कानून अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा। ।
नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई-
सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि यदि इन नियमों को तोड़े जाने की जानकारी मिलती है तो इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी और उसपर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। एक बार कानून पारित होने के बाद कंपनियों को एक साल का समय दिया जाएगा जिसमें उन्हें तय करना होगा कि नियमों का पालन कैसे किया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले को काफी अच्छा और जरूरी मान रहे हैं।
दुनियाभर में अनुमानित 4.9 बिलियन सोशल मीडिया यूज़र्स-
प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, यूएस में 69 प्रतिशत वयस्क और 81 प्रतिशत किशोर सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। एक डेटा के अनुसार साल 2023 में, दुनियाभर में अनुमानित 4.9 बिलियन (490 करोड़) सोशल मीडिया उपयोगकर्ता थे।औसत व्यक्ति हर दिन सोशल मीडिया पर 145 मिनट बिताता है। अध्ययनों से पता चलता है कि सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल के चलते चिंता, अवसाद, अकेलेपन की समस्या बढ़ रही है जिसका हमारे समग्र स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। किशोरों और युवा वयस्कों में इस तरह के मामले अधिक देखे जाते रहे हैं।