बच्चों...आप लोग ओवरथिंकिंग से बचें

बच्चों...आप लोग अपनी प्राथमिकताओं को समझें, समय का सही उपयोग करें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास करें।

Jan 22, 2025 - 17:04
 11
बच्चों...आप लोग ओवरथिंकिंग से बचें
Children...you guys should avoid overthinking

पर्सनेलिटी डेव्लेपमेंट फॉर सोशल चेंज विषय पर कार्यशाला का आयोजन

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। बच्चों...आप लोग अपनी प्राथमिकताओं को समझें, समय का सही उपयोग करें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास करें। इसके अलावा मानसिक संतुलन बनाए रखें और ओवरथिंकिंग से बचें...ये बातें जमात ए इस्लामी हिंद जबलपुर द्वारा पर्सनेलिटी डवलेपमेंट फॉर सोशल चेंज विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्य वक्ता अमीनुल हसन ने दिए। 

गोहलपुर स्थित ईदगाह कम्पाउंड में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुआर्न से की गई। इसके बाद उबेदुल्लाह आमिर ने स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन और गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन का परिचय दिया। उन्होंने इन संगठनों की अहमियत और उनके कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद जमात ए इस्लामी हिंद के वाइस प्रेसिडेंट एस. अमीनुल हसन ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रेरित किया और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने समय प्रबंधन, आत्म-नियंत्रण, इमोशनल इंटेलिजेंस और प्रोडक्टिव पर्सनेलिटी के महत्व पर जोर दिया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।