प्यार में मिठास घोलेगी चॉकलेट
रोज़ डे और प्रपोज डे के बाद अब बारी है प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोलने की। 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। यह दिन है अपने प्यार को चॉकलेट गिफ्ट करने का यानी एक चॉकलेट आपके रिश्ते में मिठास घोल सकती है। चॉकलेट डे को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं तक में काफी उत्साह देखा जाता है। अपनी किसी बात को मनवाना हो उसके लिए चॉकलेट सबसे बेस्ट गिफ्ट होता है।

प्यार के नाम बने इस सप्ताह का हर दिन बेहद खास है। रोज़ डे और प्रपोज डे के बाद अब बारी है प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोलने की। 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। यह दिन है अपने प्यार को चॉकलेट गिफ्ट करने का यानी एक चॉकलेट आपके रिश्ते में मिठास घोल सकती है। चॉकलेट डे को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं तक में काफी उत्साह देखा जाता है। अपनी किसी बात को मनवाना हो उसके लिए चॉकलेट सबसे बेस्ट गिफ्ट होता है। चॉकलेट डे के मौके पर आप सिर्फ अपने पार्टनर को चॉकलेट न दें, बल्कि अपनी बहन, मां, पापा, दोस्तों को भी चॉकलेट गिफ्ट करें और इस दिन को सेलिब्रेट करें।
चॉकलेट की विभिन्न वेरायटी डिमांड पर
चॉकलेट्स की विभिन्न वेरायटी इन दिनों काफी डिमांड पर हैं। इन दिनों इंपोर्टेड चॉकलेट्स का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इटली, रोम, दुबई के साथ तमाम विदेशी चॉकलेट्स बाजार में उपलब्ध कराई जा रही हैं। ये सभी चॉकलेट्स हर रेंज में उपलब्ध हैं। लोग अपने बजट के अनुसार इन्हें लेना पसंद कर रहे हैं। इनके साथ ही कई बड़े ब्रांड्स की चॉकलेट्स की भी अच्छी डिमांड है। चॉकलेट डे और इस पूरे वेलेंटाइन वीक में इनकी खरीद बढ़ जाती है। इस दौरान चॉकलेट का कारोबार करोड़ो रुपए तक पहुंच जाता है।
चॉकलेट के साथ करें प्यार का इजहार
यदि आपने रोज़ डे और प्रपोज डे को सेलिब्रेट करना मिस कर दिया है। तो अभी भी देर नहीं हुई है। अब भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। चॉकलेट डे पर आप एक चॉकलेट के साथ भी अपने दिल की बात कह सकते हैं। चॉकलेट आपके इजहार-ए-मोहब्बत को आसान बना देगी।