यू-ट्यूबर्स के बवाल से डरे कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने कॉमेडी शो द एस्केप रूम से डिलीट किए वीडियो 

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के बीच कई कॉमेडियन इसके प्रभावों का सामना कर रहे हैं। समय रैना द्वारा अपने YouTube चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट करने के कुछ दिनों बाद, कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी यही कदम उठाते हुए अपने YouTube हैंडल से अपने कॉमेडी शो 'द एस्केप रूम' के सभी वीडियो हटा दिए।

Feb 20, 2025 - 16:14
 9
यू-ट्यूबर्स के बवाल से डरे कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने कॉमेडी शो द एस्केप रूम से डिलीट किए वीडियो 
Comedian Harsh Gujral deleted videos from comedy show The Escape Room

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के बीच कई कॉमेडियन इसके प्रभावों का सामना कर रहे हैं। समय रैना द्वारा अपने YouTube चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट करने के कुछ दिनों बाद, कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी यही कदम उठाते हुए अपने YouTube हैंडल से अपने कॉमेडी शो 'द एस्केप रूम' के सभी वीडियो हटा दिए।

अपने डार्क ह्यूमर और बोल्ड कॉमेडी स्टाइल के लिए मशहूर हर्ष गुजराल ने दिसंबर 2024 में अपना कॉमेडी शो रिलीज़ किया था, जिसके सिर्फ दो एपिसोड ही प्रसारित हुए थे। अब उन्होंने अपने YouTube चैनल से सभी वीडियो हटा दिए हैं।

यह फैसला समय रैना द्वारा अपने सभी वीडियो हटाने के बाद आया है, जिसके चलते एफआईआर, पुलिस शिकायतें और सोशल मीडिया पर जोरदार विवाद खड़ा हो गया था।

समय रैना ने मांगी माफी

समय रैना ने एक पोस्ट में लिखा, "मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष रहे।"

इस विवाद में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया भी घिरे हुए हैं, जिन्हें अपने कमेंट को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की, हालांकि कोर्ट ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इस्तेमाल किए गए शब्द समाज, माता-पिता, बहनों और बेटियों के लिए शर्मनाक हैं।

इन यूट्यूबर्स के नाम भी शामिल

अदालत ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ आगे की एफआईआर पर रोक लगा दी और उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों को जोड़ने और रद्द करने की याचिका पर केंद्र, महाराष्ट्र और असम सरकारों से जवाब मांगा।

असम में दर्ज एक मामले में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा का भी नाम शामिल है, जिससे यह विवाद और गहरा गया है।