पुलिस के सामने पेश हुए कॉमेडियन समय रैना, मानी अपनी गलती 

कॉमेडियन समय रैना सोमवार को "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो में विवादित बयान के मामले में पुलिस के सामने पेश हुए। समय रैना ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया और अपनी गलती स्वीकार की है।

Mar 25, 2025 - 15:03
 15
पुलिस के सामने पेश हुए कॉमेडियन समय रैना, मानी अपनी गलती 
Comedian Samay Raina appeared before the police, accepted his mistake

कॉमेडियन समय रैना सोमवार को "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो में विवादित बयान के मामले में पुलिस के सामने पेश हुए। पहले उन्हें 17 और 19 मार्च को समन भेजकर पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह अपने बिजी शेड्यूल के कारण पुलिस के सामने नहीं आ पाए थे। अब समय रैना ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया और अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने माना कि शो में जो बोला गया था वह गलत था।

समय रैना ने मानी अपनी गलती-

महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने बयान देते हुए समय रैना ने कहा कि शो के दौरान जो कुछ भी कहा, उसे लेकर उन्हें बेहद खेद है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह जो बोले, उसका इरादा नहीं था और वह सब कुछ शो के फ्लो में हो गया था। रैना ने कहा कि इस पूरे विवाद के कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है और उनका कनाडा टूर भी ठीक से नहीं गया। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हों, इसके लिए वह पूरी तरह से सतर्क रहेंगे। रैना ने कहा, "जो बोला, उसके लिए मुझे खेद है, और मुझे पूरी तरह से समझ है कि वह गलत था।"

27 मार्च को अगली पूछताछ-

समय रैना ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस पूरे मामले के कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका कनाडा टूर भी अच्छा नहीं रहा। रैना ने यह वादा किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए वह पूरी तरह से सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा, "जो मैंने कहा, उसके लिए मुझे खेद है। मुझे पूरी जानकारी है कि जो बोला वह गलत था।" इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें 27 मार्च को फिर से पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला-

दरअसल, "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। समय रैना, जो इस शो के आयोजक हैं, पर भी इस मामले में कार्रवाई की गई है। इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और यूट्यूब से शो के वीडियो हटाने का निर्देश दिया। पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। विवाद के बाद समय रैना विदेश में थे, लेकिन अब उन्होंने सोमवार को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।