कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित की मौत

हादसे के बाद परिजन तत्काल जबलपुर हॉस्पिटल ले गए थे जहां चिकित्सकों ने भर्ती तो किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण एयरलिफ्ट करके दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई। 

Mar 27, 2024 - 15:50
 10
कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित की मौत
Congress leader Alok Mishra's son Ankit dies

25 मार्च की शाम छत से गिरकर हुआ था घायल, बुधवार सुबह चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

हादसे के बाद परिजन तत्काल जबलपुर हॉस्पिटल ले गए थे जहां चिकित्सकों ने भर्ती तो किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण एयरलिफ्ट करके दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई।

जबलपुर के कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा की दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की सुबह चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषिक कर दिया। अंतिम संस्कार जबलपुर में ही किया जाएगा। पार्थिव शरीर लेकर परिवार वाले दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। 
जानकारी अनुसार, होली की रात 12 बजे के लगभग अंकित मिश्रा तीसरी मंजिल स्थित छत पर था। इस दौरान उनका पैर फिसला और वे गिर गया। हादसे में अंकित के सिर, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई, अंकित को देख लोगों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन घायल अंकित को निजी अस्पताल पहुंचाया गया? अंकित के छत से गिरने की खबर मिलते ही शहर के कई नेता व जनप्रतिनिधि पहुंच गए। वहीं अंकित की हालत को देखते हुए एम्बुलेंस से दिल्ली के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया। 

सिर पर गंभीर चोटें आ गई थीं

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अंकित मिश्रा के छत से नीचे गिरने पर उन्हें सिर एवं अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आ गई हैं। जिन्हे तत्काल उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोरखपुर थाने की पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। जिन्हें प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा पैर फिसलने की वजह से हुआ है। हालांकि उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।