"गोलीबाज" नेता के समर्थन में धरने पर बैठी कांग्रेस

विधायक के भाई के जन्मदिन पर एक नेता ने दनादन फायरिंग कर दी और जब पुलिस ने कार्रवाई की तो पूरी की पूरी कांग्रेस उसके समर्थन में खड़ी हो गई।

Apr 19, 2025 - 15:36
 17
"गोलीबाज" नेता के समर्थन में धरने पर बैठी कांग्रेस
Congress sits on dharna in support of the "shooter" leader

दनादन फायरिंग करने वाले नेता को पुलिस ने पकड़ा तो शुरू हुआ विरोध

जबलपुर- विधायक के भाई के जन्मदिन पर एक नेता ने दनादन फायरिंग कर दी और जब पुलिस ने कार्रवाई की तो पूरी की पूरी कांग्रेस उसके समर्थन में खड़ी हो गई। जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेता अस्सु खान ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से एक के बाद एक कई राउंड फायर किए थे। आसमान की तरफ पिस्तौल दिखाकर अस्सु खान के द्वारा फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई कांग्रेस को इतनी नागवार गुजरी की पूरी की पूरी कांग्रेस धरने पर बैठ गई। बीती रात जबलपुर के कोतवाली थाने के सामने कांग्रेसी देर रात तक हंगामा मचाते रहे। सैकड़ो की तादाद में पहुंचे कांग्रेसी इस बात पर अड़े थे कि फायरिंग के आरोपी अस्सु खान के खिलाफ कड़ी धाराएं न लगाई जाए।

आरोपी कांग्रेस नेता पर पूर्व में भी दर्ज़ हो चुके हैं कई मामले -

फायरिंग मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कांग्रेस नेता अस्सु खान के का यह कोई पहला अपराध नहीं है, इसके पहले भी उसके खिलाफ अलग-अलग थाना इलाकों में कई मामले दर्ज हो चुके हैं, इसी को देखते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के अलावा 151 की भी धारा लगा दी और इसी धारा ने कांग्रेस के नेताओं के गुस्से को भड़का दिया। देर रात तक कांग्रेस के बड़े नेता और सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता कोतवाली थाने के सामने हंगामा करते रहे और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते रहे।

रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की उठी मांग -

कांग्रेस नेता अस्सु खान द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद कांग्रेस भले ही उसका बचाव कर रही है लेकिन इस मामले को भारतीय जनता पार्टी और विरोधियों ने गंभीरता से लिया है। वीडियो के सामने आने के बाद से ही भाजपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता इस मामले में कड़ी कार्रवाई की वकालत करते नज़र आ रहे हैं। भाजपा से जुड़े नेता अब इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता अस्सु खान के रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की भी मांग कर रहे हैं हालांकि पुलिस की यह दलील दे रही है कि पूर्व में कई अपराध दर्ज होने और जन्मदिन के जश्न में हवाई फायरिंग करने की घटना के बाद इस मामले में रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी और इसका प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा।