ED की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसी
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा चार्ज शीट दायर किए जाने के बाद कांग्रेसी गुस्से से तमतमा उठे हैं।

कलेक्टर चेंबर के सामने हंगामा, धरने पर बैठकर जताया विरोध
जबलपुर- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा चार्ज शीट दायर किए जाने के बाद कांग्रेसी गुस्से से तमतमा उठे हैं। देशव्यापी आह्वान के तहत जबलपुर में भी कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ईडी को केंद्र सरकार की कठपुतली करार दिया। जबलपुर में कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ताओं ने पहले कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद वे सीधे परिसर के अंदर से होते हुए कलेक्टर चेंबर के सामने पहुंचे और नारीबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस नेताओं के तेवरों को देखते हुए पुलिस भी काफी देर तक प्रदर्शनकारियों का मान मनौव्वल करती रही लेकिन वे अपने आंदोलन पर अड़े रहे और काफी देर तक उग्र नारेबाजी के बीच अपना विरोध जताते रहे।
धारा 144 का हवाला देकर रोकने की कोशिश -
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में चार्ज शीट दायर किए जाने के बाद देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने कई जगहों पर प्रदर्शित किया लेकिन कलेक्ट्रेट में हुए आंदोलन ने पुलिस और प्रशासन के सामने चुनौती पेश की। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से होते हुए प्रदर्शनकारी कलेक्टर चेंबर के सामने पहुंचे और जमीन पर ही बैठ कर नारेबाज़ी शुरू कर दी। ओमती पुलिस के साथ आसपास के कई थानों का बल मौके पर पहुंचा, पुलिस अधिकारी कलेक्ट्रेट और आसपास के क्षेत्र में धारा 144 के लागू होने का हवाला देकर कांग्रेसियों से आंदोलन को खत्म करने की अपील करते रहे।
आवाज़ दबाने की कोशिश - आलोक मिश्रा -
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा ने पुलिस के इस रवैये को आवाज दबाने की कोशिश करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक तरफ भाजपा की सदस्यता लेने के बाद करोडों और अरबों रूपयों के घोटालेबाजों को भारतीय जनता पार्टी क्लीन चिट दे देती है तो दूसरी तरफ जनता की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं को ईडी और सीबीआई के जरिए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है उसी श्रृंखला में जबलपुर में भी कांग्रेसी एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसी गिरफ्तार -
कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, कांग्रेस नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां आधिकारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की।