स्वामी नरसिंह दास महाराज का महाकुंभ में पट्टाभिषेक
प्रयागराज महाकुंभ जबलपुर के लिए महत्वपूर्ण रहा। जबलपुर की नरसिंह पीठ के महंत स्वामी नरसिंहदास का अखाड़ा परिषद में संत महात्माओं द्वारा पट्टाभिषेक किया गया।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ जबलपुर के लिए महत्वपूर्ण रहा। जबलपुर की नरसिंह पीठ के महंत स्वामी नरसिंहदास का अखाड़ा परिषद में संत महात्माओं द्वारा पट्टाभिषेक किया गया। पट्टाभिषेक में मलूक पीठाधीश्वर डॉ स्वामी राजेन्द्र दास, महामंडलेश्वर केशव दास, संत अवध बिहारी, संत कोतवाल रामदास, स्वामी बालकदास, स्वामी रामराजाचार्य, विहिप के अशोक तिवारी, दिनेश चंद्र, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मुन्ना पांडे, सहित अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं की उपस्थिति रही।
सनातन धर्म महासभा जबलपुर के अध्यक्ष व नरसिंह मंदिर के न्यासी श्याम साहनी , महासभा के महामंत्री अशोक मनोध्या, कोषाध्यक्ष गुलशन माखीजा,चंद्र कुमार भनोत, लकी भाटिया, सुनीता चावला अंजू भार्गव, बाबू विश्व मोहनदास, अनिल तिवारी, प्रवेश खेड़ा ,विष्णु पटेल, विध्येश भापकर, डॉ संदीप मिश्रा, राजेन्द्र यादव, जगदीश साहू,, डॉ पवन स्थापक, कैलाश साहू, उमेश पारवानी, मनोज शर्मा, डा एचपी तिवारी, गीता पांडे, इंदुमती प्यासी, आभा साहू, सीमा सिंह, सहित श्री नरसिंह मंदिर गीता धाम परिवार, सनातन धर्म महासभा व गीता परिषद के सदस्यों ने बताया कि स्वामी नरसिंहदास के नगर आगमन पर स्वागत यात्रा निकाली जाएगी।