कोयले से लोड मालगाड़ी की कपलिंग टूटी
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलमार्ग पर मालगाड़ी की कंपलिंग टूटने से घटना सामने आई है। मालगाड़ी कोयला लोड कर सिंगरौली से झांसी जा रही थी।
कटनी-बीना रेलखंड पर हादसा, सिंगरौली से झांसी जा रही थी मालगाड़ी
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलमार्ग पर मालगाड़ी की कंपलिंग टूटने से घटना सामने आई है। मालगाड़ी कोयला लोड कर सिंगरौली से झांसी जा रही थी। हालांकि इस घटना से इस रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन लोड से टूटी कपलिंग से तीसरे ट्रैक पर आवागमन बंद कर दिया गया है।
कपलिंग टूटने से पीछे छूटे कई वैगन-
कटनी-बीना रेलमार्ग स्थित सुमरेरी रेलवे स्टेशन के समीप फाटक के पास घटना हुई है। मालगाड़ी की कपलिंग टूटने के कारण मालगाड़ी का एक हिस्सा आगे निकल गया और दूसरे हिस्सा पीछे छूट गया। मालगाड़ी मैनेजर ने तत्परता दिखाते हुए लोको पायलट को इस बारे में सूचना दी, जिससे तत्काल मालगाड़ी रोकी गई। बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने से वैगन की लोहे की चादर उखड़ गई। ऐसा माना जा रहा है कि मालगाड़ी में लोड ज्यादा होने और स्पीड कम ज्यादा होने पर झटके लगने से कपलिंग टूटी और मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई।