चाकूबाजों पर नकेल कसो, पुलिस अधिकारियों की बैठक में डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश

मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में जबलपुर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) तुषारकांत विद्यार्थी ने जबलपुर के चाकूबाजों पर प्रभावी रूप से नकेल कसे जाने को लेकर सख्त हिदायत दी।

Jul 23, 2024 - 16:03
 12
चाकूबाजों पर नकेल कसो, पुलिस अधिकारियों की बैठक में डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश
Crack down on knife attackers, DIG gave strict instructions in a meeting of police officers

मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में जबलपुर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) तुषारकांत विद्यार्थी ने जबलपुर के चाकूबाजों पर प्रभावी रूप से नकेल कसे जाने को लेकर सख्त हिदायत दी। इस दौरान डीआईजी ने पेंडिंग शिकायतों की प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी, सीएसपी और एसडीओपी आप सभी बेसिक और सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देते हुए लंबे समय से फरार इनामी सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी पर फोकस करें। चन्हित गंभीर अपराध, धोखाधड़ी, सूदखोरी, चिटफंड कंपनी से संबंधित मामले एवं लापता नाबालिग बच्चों के प्रकरणों सहित एससी, एसटी एवं दुराचार के प्रकरणों में अभी तक विवेचना में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों का तेजी से निष्पादन करें। 
बैठक में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब व अन्य नशे का कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। छोटे-बड़े नशा तस्करों और सटोरियों पर प्रतिदिन कार्रवाई करें। मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वाले, अवैध भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। शिक्षा संस्थानों जिलाबदर एवं निगरानीशुदा मादक पदार्थ, नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आसामाजिक के घर पर हो रूटीन चेकिंग के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करें। तत्वों सहित मिलावटखोरों, सूदखोर, संगठित, जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। रात्रि में चैकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। शहर के सभी चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर सुधार के साथ सुरक्षा के प्रभावी उपाय निर्धारित करें, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।