क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे बने पेरेंट्स, बताया बेटे का नाम 

क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अब फिल्म और क्रिकेट इंडस्ट्री के नए पेरेंट्स बन चुके हैं। उनके घर खुशियों की किलकारी गूंजी है और दोनों माता-पिता बनने की खुशी मना रहे हैं।

Apr 16, 2025 - 16:07
 16
क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे बने पेरेंट्स, बताया बेटे का नाम 
Cricketer Zaheer Khan and actress Sagarika Ghatge became parents, revealed the name of their son

क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अब फिल्म और क्रिकेट इंडस्ट्री के नए पेरेंट्स बन चुके हैं। उनके घर खुशियों की किलकारी गूंजी है और दोनों माता-पिता बनने की खुशी मना रहे हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म की खबर इन्होंने बेहद खास अंदाज में सभी के साथ साझा की है। इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरे पोस्ट में सागरिका और जहीर ने दो खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके नन्हे मेहमान की झलक भी देखने को मिली। साथ ही, उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है।

इंस्टाग्राम के जरिये दी जानकारी-

बुधवार को सागरिका और जहीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने फतेहसिन खान रखा है। पहली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में जहीर अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सागरिका उनके पास बैठी मुस्कुरा रही हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों अपने नन्हे बेटे का हाथ थामे हुए दिखते हैं। ये तस्वीरें बेहद भावुक और परिवार की पूरी तस्वीर को बखूबी बयां कर रही हैं।

सेलिब्रिटीज और फैन्स से मिल रही बधाई-

पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, "प्यार, आभार और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे बेटे फतेहसिन खान का स्वागत करते हैं।" इस पोस्ट के सामने आते ही बधाईयों का तांता लग गया। अंगद बेदी ने लिखा, "वाहेगुरु," वहीं हरभजन सिंह ने बधाई देते हुए कहा, "आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, वाहेगुरु मेहर करें।" प्रज्ञा कपूर ने भी कमेंट कर लिखा, "बधाई हो।"

2017 में हुई थी शादी-

सागरिका और जहीर का रिश्ता साल 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के दौरान सबके सामने आया था। फिर 2017 में दोनों ने शादी की, जिसमें अंगद बेदी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब, शादी के आठ साल बाद, यह कपल माता-पिता बन गया है और उनके जीवन में एक नई खुशी शामिल हो गई है, जिससे उनका परिवार अब पूरा हो गया है।