सस्ती कॉपी-किताब खरीदने उमड़ी पेरेंट्स की भीड़
निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है।
जबलपुर: शहीद स्मारक गोलबाजार में पांच दिनी मेले का आयोजन, कलेक्टर की अनोख पहल
निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। न्यूनतम एवं प्रतिस्पर्धी दरों पर किताबें, कापियां, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने स्थानीय प्रशासन की पहल पर शहीद स्मारक गोलबाजार में लगाए गए पांच दिवसीय पुस्तक मेला के दूसरे दिन गुरुवार को देर शाम तक बच्चों और अभिभावकों का भीड़ लगी रही।
मेले में 50 से अधिक स्टाल मौजूद-
प्रदेश में पहली बार लगाए जा रहे इस पुस्तक मेले में 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें पुस्तक के साथ-साथ कापियां, स्टेशनरी, स्कूल बैग, यूनिफार्म, जूते, टाई के स्टाल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में खान-पान के स्टालों को भी अलग से स्थान दिया गया है। बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। मेले में महिला स्व-सहायता समूह के निर्मित गणवेश के स्टाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने मेले का किया निरीक्षण-
बुक फेयर में अभिभावकों को कोर्स की किताब न मिलने की शिकायत के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुस्तक मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिकायत पंजी का अवलोकन कर अभिभावकों की फीड बुक से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले में अभिभावक द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुशंसित कुछ किताबें मेले में नहीं मिल पा रही हैं और कतिपय विक्रेता बता रहे हैं कि उक्त किताबें मेला समाप्ति के उपरांत बुक स्टोर पर उपलब्ध हो सकेंगी। कलेक्टर ने कहा कि मेले में अनुपलब्ध किताबों के संबंध में मोनोपाली प्रथम दृष्ट्या सिद्ध है। मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस और संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित सक्षम जिला समिति द्वारा उक्त किताब को पाठ्यक्रम से हटाकर उसके स्थान पर सर्वसुलभ किताब को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। स्कूल प्रबंधन 24 घंटों के भीतर रिप्लेसमेंट के संबंध में ज़िला शिक्षा अधिकारी को सूचित करेगा। आदेश की अवहेलना करने पर स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध विधि अनुसार कारवाई की जायेगी।
किताबों के बदले किताबों के लिए बुक बैंक-
जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले में लगाया गया बुक बैंक स्टाल छात्रों के लिए मददगार साबित हो रहा है। मेले में आने वाले छात्र बैंक में अपनी पुरानी पाठ्य पुस्तकें जमा कर बुक बैंक में उपलब्ध पुस्तकों में आवश्यकता के अनुसार पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस बैंक में अभिभावक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बुक बैंक में अभी तक बच्चों एवं अभिभावकों ने 14 शिकायतें दर्ज कराई हैं।