Jabalpur News : साइबर ठगाें ने सैलून कर्मचारी को किया डिजिटल अरेस्ट

भोपाल के बाद अब जबलपुर मे साइबर ठगाें ने एक सैलून कर्मचारी को अपना निशाना बनाया। साइबर ठगों ने उसे लगभग पांच घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। और उससे आनलाइन 24 हजार रुपये ऐंठ लिए।

Nov 16, 2024 - 13:06
Nov 16, 2024 - 13:08
 5
Jabalpur News : साइबर ठगाें ने सैलून कर्मचारी को किया डिजिटल अरेस्ट
Cyber ​​fraudsters digitally arrest a salon employee

साइबर ठग अब कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइंस इलाके में सामने आया जहां साइबर ठगाें ने सैलून कर्मचारी (Salon employee) को पुलिस अधिकारी बताकर झांसे में लिया और 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट (Digitally arrest) में रखा।

दोबारा पैसे की मांग किए जाने पर उसने अपने सैलून मालिक से मदद मांगी तो राज खुला। लेकिन तब तक ठगाें ने धमकाकर 14 हजार रुपए खाते में जमा करवा लिया था। पुलिस ने खाता फ्रीज कराकर सात हजार रुपए सीज करा दिया है।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस (Civil Lines) स्थित एक सैलून में काम करने वाले पवन कुमार कापसे को शुक्रवार को एक फोन आया। बात करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। पवन ये कहा कि उसके मोबाइल से एक ऑनलाइन साइट पर आपत्तिजनक वीडियो कॉल किया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कथित पुलिस अधिकारी ने मामला निपटाने के लिए आर्थिक स्थिति पूछी और 14 हजार 500 रुपए ऑनलाइन खाते में जमा करवा लिए। धमकी दी कि कहीं वह जाए नहीं। कुछ घंटे बाद दूसरी फाइल का हवाला देकर 24 हजार रुपए मांगे गए। वह भागकर सैलून संचालक के पास गया और घटना की जानकारी दी।

डीआईजी के पास पहुंचे तो खुला राज

सैलून संचालक उसे साथ लेकर शाम को डीआइजी (DIG) टीके विद्यार्थी से मिला और घटना के बारे में बताया। पवन से नम्बर लेकर जब उन्होंने साइबर ठग को कॉल किया तो वह डिस्कनेक्ट कर स्विच ऑफ कर दिया। डीआइजी विद्यार्थी ने तत्काल साइबर सेल को डिटेल भेजकर खाता फ्रीज कराने का निर्देश दिया। बताया गया है कि खाता फ्रीज कर पवन के सात हजार रुपए बचा लिए।