वर्धमान ग्रुप के मालिक को लगाया 7 करोड़ का चूना ,असम से 2 गिरफ्तार
साइबर ठगों ने लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति एसपी ओसवाल को 7 करोड़ रुपये का चूना लगाया। गिरोह ने सुप्रीम कोर्ट,कस्टम,सीबीआई और दिल्ली पुलिस के नकली दस्तावेज दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने असम से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 6 करोड़ रुपये बरामद किए है। इसी गिरोह ने एक हफ्ते पूर्व लुधियाना के ही कारोबारी रजनीश आहूजा से 1 करोड़ रुपये ठगे थे।
देश मे साइबर क्राइम (cyber crime) तेजी से बढ़ रहा है हर दिन साइबर (cyber) ठगों के कारनामे सामने आ रहे है।ऐसा ही मामला पंजाब के लुधियाना मे सामने आया है जहा साइबर ठगों ने उद्योगपति वर्धमान टेक्सटाइल ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल को डिजीटल अरेस्ट बताकर सात करोड़ रुपये ठग लिये। इतना ही नहीं गिरोह ने ओसवाल पर दबाव बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट,कस्टम,सीबीआई (CBI) और दिल्ली पुलिस के नकली दस्तावेज तक दिखाए। 22 दिन पहले हुई इस घटना की जांच के बाद पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को असम से गिरफ्तार कर उनसे 5.25 करोड़ रुपये के अलावा छह एटीएम और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट का दिखाया डर
दरअसल ओसवाल के मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनके नाम सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी के वारंट निकले है। इसके साथ ही संपत्ति सील करने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही ओसवाल को डराने के लिए CBI, ED और कस्टम विभाग का भी जिक्र किया। ओसवाल पर पूरी तरह से दबाब बनाने के लिए आरोपियों ने उनके फोन पर सुप्रीम कोर्ट के फर्जी आदेश भेज दिए। इसके बाद ओसवाल ने साइबर ठगों पर विश्वास कर लिया। इन फर्जी आदेशों को देखने के बाद ओसवाल ने उनसे बचने का तरीका पूछा जिसके एवज मे आरोपियों ने ओसवाल से 7 करोड़ रुपए मांगे।और ओसवाल ने आरोपियों को सात करोड़ रुपए दे दिए।साइबर अपराधी बार-बार उन्हें गिरफ्तारी और बदनामी का डर दिखा रहे थे।
पद्म भूषण से सम्मानित हैं एसपी ओसवाल
वर्ष 2010 में केंद्र सरकार द्वारा वर्धमान ग्रुप के मालिक एसपी ओसवाल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वर्धमान ग्रुप देश की जानी-मानी कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है।
असम और पश्चिम बंगाल का गिरोह
लुधियाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो गिरोह के सभी 9 सदस्य असम और पश्चिम बंगाल के रहने वाले निकले। जालसाजों ने वर्धमान समूह के मालिक एसपी ओसवाल के विभिन्न बैंक खातों से 7 करोड़ रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है अन्य ठगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।