डीईओ घनश्याम सोनी पर लगा अदालत के आदेश की अवमानना का आरोप

हाईकोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। यह आदेश एक अवमानना याचिका के मामले में दिया गया है, जिसे कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों ने दायर किया था।

Mar 31, 2025 - 15:52
 10
डीईओ घनश्याम सोनी पर लगा अदालत के आदेश की अवमानना का आरोप
DEO Ghanshyam Soni accused of contempt of court order

हाईकोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। यह आदेश एक अवमानना याचिका के मामले में दिया गया है, जिसे कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों ने दायर किया था। उनका आरोप है कि DEO ने अदालत के आदेश को गलत तरीके से समझा और उन्हें उचित राहत नहीं दी।

अपना पक्ष रखने का मिला मौका 

हाईकोर्ट ने अब DEO घनश्याम सोनी को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है। सेवानिवृत्त शिक्षकों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें उनका हक नहीं मिला, इसलिए उन्होंने DEO के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई करेगा और यह तय करेगा कि DEO ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है या नहीं।

पहले भी मिल चुका है नोटिस

हाल ही में DEO को एक और नोटिस भी मिला था। यह नोटिस रेप पीड़िता छात्रा की पहचान उजागर करने के मामले में था। इस मामले में कोर्ट ने कलेक्टर और एसपी को भी नोटिस जारी किया था और चार हफ्ते में जवाब देने का आदेश दिया है।