डीआईजी टीके विद्यार्थी का तबादला, अतुल सिंह आएंगे

मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय ने सोमवार दोपहर प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत कई आईजी-डीआईजी रैंक के अफसर भी शामिल हैं।

Nov 18, 2024 - 15:25
 32
डीआईजी टीके विद्यार्थी का तबादला, अतुल सिंह आएंगे
DIG TK Vidyarthi transferred, Atul Singh will come

छिंदवाड़ा, सिंगरौली और शहड़ोल जिलों के एसपी भी बदले  

मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय ने सोमवार दोपहर प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत कई आईजी-डीआईजी रैंक के अफसर भी शामिल हैं। इस आदेश के तहत जबलपुर में डीआईजी के पद पर पदस्थ टीके विद्याथी को भोपाल स्थानांतरित कर उनकी तहत अतुल सिंह की पदस्थापना की गई है। वहीं छिंदवाड़ा, सिंगरौली और शहडोल के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। छिंदवाड़ा में मनीष खत्री के स्थान पर अजय पांडे को कमान सौंपी गई है। वहीं सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक के पद पर निवेदिता गुप्ता की जगह मनीष खत्री की पदस्थापना की गई है। इसी तरह शहडोल जिले के एसपी कुमार प्रतीक को हटाकर रामजी श्रीवास्तव को कमान सौंपी गई है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।