MP News : शिवपुरी में दलित युवक की हत्या,सरपंच सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दबंगों ने एक दलित युवक को लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वारवात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश (MP) के शिवपुरी (Shivpuri) में बोर से पानी लेने के विवाद में एक दलित युवक की दबंगों ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारवात का एक वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी मिलकर डंडे से युवक को खेत में मारते हुए दिख रहे हैं। शिवपुरी के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार की शाम हुए विवाद में पुलिस ने सरपंच पदम धाकड़ सहित पुत्र निक्की उर्फ अवधेश धाकड़, मोहर पाल धाकड़ सहित परिवार के विमल, बेताल, जसवंत और दरखाबाई सहित आठ पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
बोर से पानी लेने पर हुआ विवाद
सुभाषपुरा पुलिस के अनुसार ग्वालियर के मोहना गांव से नारद जाटव (28) अपने मामी के घर आया था। सरपंच के बोर से खेत में सिंचाई (Irrigation) के लिए पानी लेने के दौरान उनका विवाद हुआ। सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर युवक को डंडे से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।