ज्यादा लाइक्स पाने कार के बोनट पर किया डांस, लग गया जुर्माना
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल दी।

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल दी। महिला ने कार (UP 79Z 8974) के बोनट पर बैठकर और खड़े होकर दो अलग-अलग जगह, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और यमुना पॉन्टून पुल पर रील्स बनाई और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।
क्या है पूरा मामला-
इन रील्स में से एक वीडियो में महिला “तेरे कारे कारे नैन मोपे जादू कर गए” गाने पर कार की बोनट पर बैठी दिख रही है, जबकि दूसरे में वह “सारी रात मुझे तेरी याद आती रही” गाने के साथ कार के बोनट पर खड़ी नजर आ रही है। वीडियो में देखा गया कि कार के अंदर अन्य लोग भी मौजूद थे।
परिवहन विभाग की कार्रवाई-
वीडियो के वायरल होने के बाद औरैया के एआरटीओ सुदेश तिवारी ने मामले की जांच कर महिला शिवानी पर सख्त कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि महिला ने न केवल सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि यात्रियों की जान को भी खतरे में डाला। इसी के चलते दो चरणों में कुल ₹22,500 का चालान काटा गया।
रील का नशा महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है।
अब इस मोहतरमा को ही देख लो कार के बोनट पर बैठ कर रील बना रही है।
अब मैडम का 22500 का चालान काट दिया गया है। pic.twitter.com/nioeAsDSph — Manraj Meena (@ManrajM7) April 20, 2025
दो बार लगा चालान-
पहली बार 19 अप्रैल को ₹5,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि दूसरी बार ₹17,500 का अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ा। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह चालान खतरनाक स्टंट, सार्वजनिक स्थान पर असुरक्षित व्यवहार और वाहन का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में जारी किए गए।
जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए थे, और गाड़ी यूपेंद्र सिंह चौहान के नाम से रजिस्टर्ड है।