मुरैना: बेटियों ने पिता पर बरसाए डंडे मौत के घाट उतारा, मां ने भी दिया साथ
मुरैना गांधी कॉलोनी में मजदूर हरेंद्र मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छोटे भाई जितेंद्र का आरोप है कि हरेंद्र की पत्नी, बेटी, साले और दामाद ने मिलकर उसकी पिटाई कर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

मुरैना गांधी कॉलोनी में मजदूर हरेंद्र मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छोटे भाई जितेंद्र का आरोप है कि हरेंद्र की पत्नी, बेटी, साले और दामाद ने मिलकर उसकी पिटाई कर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी उसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और शव का पोस्टमार्टम ग्वालियर में किया गया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत
मुरैना की गांधी कॉलोनी में शनिवार रात 42 वर्षीय मजदूर हरेंद्र मौर्य की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छोटे भाई जितेंद्र मौर्य ने आरोप लगाया है कि हरेंद्र की पत्नी रचना, भतीजी, साले और दामाद ने मिलकर उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की और हरेंद्र को अस्पताल ले जाकर बताया कि उसने फांसी लगा ली है।
शरीर पर चोटों के निशान
जितेंद्र का कहना है कि हरेंद्र के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं, जो मारपीट की ओर इशारा करते हैं। जितेंद्र ने पुलिस को एक वीडियो दिखाया है, जिसमें रचना और उसकी बेटी हरेंद्र को डंडे से मारती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में एक लड़का भी दिखाई दे रहा है, जो हरेंद्र के पैर पकड़े हुए है। पिता के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पति-पत्नी में थे विवाद
हरेंद्र और रचना के बीच अक्सर झगड़े होते थे। जितेंद्र का आरोप है कि रचना ने अपने बच्चों को भी हरेंद्र के खिलाफ भड़का रखा था। हरेंद्र के तीन बेटियां और एक बेटा है, जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। जितेंद्र का कहना है कि हरेंद्र को अस्पताल ले जाने वाले उसके साले और दामाद ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हरेंद्र का पोस्टमार्टम ग्वालियर में कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है और अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।