म्यांमार, थाईलैंड में आए भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा हजार के पार, 2300 लोग घायल 

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। इसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया।

Mar 29, 2025 - 14:49
 8
म्यांमार, थाईलैंड में आए भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा हजार के पार, 2300 लोग घायल 
Death toll in earthquake in Myanmar, Thailand crosses thousand 2300 people injured

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। इसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया। म्यांमार में भूकंप का केंद्र था, और इसके झटकों से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इमारत का मलबा धूल के गुबार के बीच गिरते हुए दिख रहा है, और लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, इमारत के मलबे में 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राहत टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हैं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप दोपहर करीब डेढ़ बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर म्यांमार में आया। म्यांमार में भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 1.70 करोड़ से अधिक है, और भूकंप के समय यहां की ऊंची इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ इमारतों के स्वीमिंग पूल में पानी में लहरें उठने लगीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से फोन पर बात की और विनाशकारी भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में इस मुश्किल समय में म्यांमार के लोगों के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि "#OperationBrahma" के तहत भारत ने आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता और खोज-बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजने की व्यवस्था की है।