सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में अब नजर नहीं आएंगी दीपिका कक्कड़ 

'इंडिया फोरम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका कक्कड़ अब 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा नहीं हैं। पहले वह होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग से गायब थीं, जिसके बाद यह अटकलें लगने लगी थीं कि कुछ समस्या जरूर है। अब यह पुष्टि हो गई है कि वह शो छोड़ चुकी हैं। सेट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि एक्ट्रेस ने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण कुकिंग शो को अलविदा कहा है।

Feb 21, 2025 - 14:15
 16
सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में अब नजर नहीं आएंगी दीपिका कक्कड़ 
Deepika Kakkar will no longer be seen in Celebrity Master Chef

'बिग बॉस 12' की विनर दीपिका कक्कड़, जो 'ससुराल सिमर का' से मशहूर हुईं, हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में नजर आ रही थीं। हालांकि, उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। इस साल उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन अब वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं, जिससे उनके फैंस को निराशा हुई है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

'इंडिया फोरम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका कक्कड़ अब 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा नहीं हैं। पहले वह होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग से गायब थीं, जिसके बाद यह अटकलें लगने लगी थीं कि कुछ समस्या जरूर है। अब यह पुष्टि हो गई है कि वह शो छोड़ चुकी हैं। सेट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि एक्ट्रेस ने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण कुकिंग शो को अलविदा कहा है।

दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' छोड़ने की वजह खुद की स्वास्थ्य समस्या बताई है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को हाथ में बहुत अधिक दर्द हो रहा था, क्योंकि उन्हें हाथ में चोट लगी थी। व्लॉग में वह स्लिंग पहने हुए दिखाई दी थीं। मेडिकल चेकअप से पता चला कि यह दर्द पुरानी चोट के कारण था, और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। हालांकि, पहले शोएब ने कहा था कि दीपिका शूटिंग जारी रखने की कोशिश करेंगी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह इसे नहीं कर पाएंगी।

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में चंदन प्रभाकर का एलिमिनेशन पहले हो चुका था, जिसके बाद उनकी जगह आयशा जुल्का वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आईं। इसके बाद अभिजीत सावंत भी शो से बाहर हो गए। फिलहाल, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह और फैसल शेख जैसे कंटेस्टेंट्स शो में बने हुए हैं।