केजरीवाल का 2 दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान, कौन होगा दिल्ली का अगला CM,बीजेपी ने बताया ‘पीआर स्टंट’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को बड़ा एलान किया है AAP पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद से 2 दिन में इस्तीफा दे देंगे.केजरीवाल ने कहा,जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को बड़ा एलान किया है. AAP पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद से 2 दिन में इस्तीफा दे देंगे.AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार के षडयंत्र से वो टूटने वाले नहीं है. हम देश के लिए लगातार लड़ते रहेंगे." इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा।
केजरीवाल ने लगाया आरोप
केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग बोल रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी. केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की. इन कंडीशन को भी देख ली है.
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?
फरवरी 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल ने जोर दिया कि दिल्ली और महाराष्ट्र में एक साथ ही चुनाव होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक चुनाव नहीं होता है, तब तक AAP का कोई सदस्य ही दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "फरवरी में चुनाव होने हैं. मैं मांग करता हूं की महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव हों. जब तक चुनाव नहीं होते हैं, तब तक आम आदमी पार्टी का ही कोई नेता दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा।
BJP ने बताया पीआर स्टंट
अरविंद केजरीवाल के दो दिन बाद इस्तीफ़े की घोषणा के बाद बीजेपी ने कहा है कि ये उनका ‘पीआर स्टंट’ है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि कट्टर भ्रष्टाचारी नेता की हो चुकी है।