दिल्ली चुनाव:आप पर बुर्के के बहाने फर्जी मतदान का आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है और इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बुर्के के बहाने फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है।

Feb 5, 2025 - 16:21
 12
दिल्ली चुनाव:आप पर बुर्के के बहाने फर्जी मतदान का आरोप
Delhi Elections: AAP accused of fake voting under the pretext of burqa

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है और इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बुर्के के बहाने फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर कुछ महिलाओं को फर्जी वोटिंग कराने के लिए बाहर से बुलाया और उन्हें मास्क और बुर्का पहनने को कहा। 

इसके अलावा बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि सीलमपुर में कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने दावा किया कि उनके नाम पर पहले ही वोट डाले जा चुके हैं। इस आरोप के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर धांधली करने का आरोप लगाया, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे झूठा और बेबुनियाद बताया।

पुलिस के सामने मनमानी कर रहे भाजपा कार्यकर्ता-

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में बीजेपी पर मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के सामने अपनी मनमानी कर रहे हैं और कोई भी उन्हें रोकने वाला नहीं है, जो कि गलत है। ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज और दक्षिणी दिल्ली पुलिस के डीसीपी अंकित चौहान के बीच भी बहस हुई। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए पोलिंग सेंटर से 200 मीटर दूर बैरिकेड लगा दिए हैं, जबकि डीसीपी ने इसे चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत बताया। इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थक मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। आतिशी ने इसे काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई करार देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता काम के साथ है।