दिल्ली चुनाव: 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को काउंटिंग
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में लगभग 2 लाख नए मतदाता होंगे, जो पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव की तरह, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी वोटों की संख्या अधिक होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी बढ़ाते रहें। इसके साथ ही, राजीव कुमार ने कहा कि हाल ही में वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायतें मिली थीं, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है। वोटर लिस्ट से नाम हटाने की एक तय प्रक्रिया होती है, जिसके बिना नाम हटाना संभव नहीं है।
दिल्ली का चुनावी गणित-
- दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर मतदान होगा।
- मतगणना 8 फरवरी को होगी और परिणाम सामने आएंगे।
- दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 71 लाख महिला मतदाता और 83 लाख पुरुष मतदाता हैं।
- 25.89 प्रतिशत युवा वोटर हैं और 2 लाख मतदाता पहली बार वोट देंगे।
वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मतदान लिस्ट पर कई सवाल उठाए गए हैं, लेकिन किसी भी नाम को गलत तरीके से हटाने का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग और बीएलओ का अहम भूमिका होती है, और इसके बिना कोई नाम नहीं हटाया जा सकता।
ईवीएम की पारदर्शिता-
चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं और ईवीएम की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। राजीव कुमार ने बताया कि ईवीएम को पार्टी एजेंटों की मौजूदगी में सील किया जाता है और चुनाव चिन्ह भी एजेंटों के सामने डाले जाते हैं। चुनाव से पहले सात से आठ दिन पहले इन चिन्हों को डाला जाता है और प्रत्येक पार्टी को इसकी जानकारी दी जाती है। ईवीएम में अवैध वोट डालना असंभव है।