ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली,दंपति और बेटी की हत्या

दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। दंपती और उनकी बेटी का शव घर में पड़े मिले। बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

Dec 4, 2024 - 09:59
 5
ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली,दंपति और बेटी की हत्या
Delhi shaken by triple murder

देश की राजधानी से दिल दहला देने वाले वारदात सामने आई है। दिल्ली (Delhi) के नेब सराय इलाके में रहने वाले राजेश तंवर का बेटा सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर गया था और सात बजे घर लौटा तो उसे माँ पिता और बहन के शव घर में पड़े मिले। मरने वालों के नाम राजेश तंवर,कोमल और कविता है। सुबह पांच से सात के बीच में हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजेश आर्मी (Army) से रिटायर थे। आज इनकी शादी की सालगिरह थी। 

ये लोग मूल रूप से हरियाणा (Haryana) के रहने वाले थे, लेकिन सालों से दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में रह रहे थे। तीनों की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।