दिल्ली:स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी 

दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार दिल्ली में स्कूलों के बाद अब  अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल द्वारा यह धमकी दी गई है। इससे पहले दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

May 14, 2024 - 16:15
 6
दिल्ली:स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी 
Delhi: Threat to bomb hospitals after schools

दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार दिल्ली में स्कूलों के बाद अब  अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल द्वारा यह धमकी दी गई है। इससे पहले दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

इन अस्पतालों को धमकी-

दिल्ली में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य कई अस्पतालों को बम की धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। वहीं दूसरी तरफ बीते रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आरोपी ने सभी जगह ईमेल कर यहां बम रखे होने की सूचना दी थी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.04 मिनट पर दिल्ली के 20 अस्पतालों के अलावा आईजीआई और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दफ्तर को बम से उड़ाने का एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल ष्शह्वह्म्ह्लद्दह्म्शह्वश्च03ञ्चड्ढद्गद्गड्ढद्यद्ग.ष्शद्व से भेजा गया था। शुरुआत में संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी सरकारी अस्पताल प्रशासन ने ईमेल देखकर पुलिस को खबर दी। जबकि 3 मई को दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस मुख्यालय में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ईमेल भेजने वाले का पता लगा लिया। ईमेल एक नाबालिग ने भेजा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। इससे पहले एक साथ दिल्ली में 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है।