दिल्लीवासियों को मिलेगा 25 लाख का बीमा, कांग्रेस ने दूसरी गारंटी का किया एलान

कांग्रेस दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ा रही है। अब कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली की जनता के लिए दूसरी गारंटी का एलान किया है।

Jan 8, 2025 - 16:08
 8
दिल्लीवासियों को मिलेगा 25 लाख का बीमा, कांग्रेस ने दूसरी गारंटी का किया एलान
Delhiites will get insurance of Rs 25 lakh, Congress announces second guarantee

कांग्रेस दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ा रही है। अब कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली की जनता के लिए दूसरी गारंटी का एलान किया है।  दिल्ली के हर नागरिक के लिए कांग्रेस ने स्वास्थ्य बीमा योजना का एलान किया है। जिसके अनुसार, कांग्रेस दिल्ली के सभी लोगों को 25-25 लाख रुपये का बीमा देगी।  

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य बीमा योजना की गारंटी दी है। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इस योजना का नाम जीवन रक्षा रहेगा। राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य को खास प्राथमिकता दी है। हर तरह का इलाज वहां फ्री है और खर्च का वहन सरकार करती है। इस मौके पर गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. किरण वालिया व पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ सहित अन्य नेता भी रहे मौजूद।

आम आदमी पार्टी से लोग  परेशान-

गहलोत ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है, लोग यहां की आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत परेशान है। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस इस बार आप के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। न पहले न बाद में। कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है, निश्चित तौर पर सरकार भी बनाएगी।