20 फरवरी को शपथ लेंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री
20 फरवरी को शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। तीन मंच बनाए जाएंगे। एक बड़ा मंच और दो छोटे मंच। इनमें 100 से 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों के लिए 30 हजार कुर्सियां रामलीला मैदान में लगाई जाएंगी।

दिल्ली में हाल ही में बीजेपी ने भारी वोटों से जीत हासिल की है। ऐसे में अब ये कयास लगाई जा रही थी कि आखिर नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा। किसे मिलेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी। इन सभी सवालों के जवाब तो अभी नहीं मिल पाए है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पक्की कर दी गई है। 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। तीन मंच बनाए जाएंगे। एक बड़ा मंच और दो छोटे मंच। इनमें 100 से 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों के लिए 30 हजार कुर्सियां रामलीला मैदान में लगाई जाएंगी।
सरकार गठन को लेकर आज होगी बैठक
दिल्ली सरकार के गठन को लेकर विधायक दल की बैठक का आयोजन आज शाम किया गया है। इसमें शपथ ग्रहण समारोह और दिल्ली के विधायक दल की बैठक का समय और तारीख तय की जाएगी। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के प्रभारी विनोद तावड़े और तरुण चुघ भी उपस्थित रहेंगे। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
पद देने से पहले भी होगी एक बैठक
सूत्रों के मुताबिक 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। किसे कौन सा पद दिया जाएगा इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच भी एक बैठक होने की संभावना है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद न होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री के दावेदारों में इन नामों की है चर्चा
बीजेपी के प्रवेश वर्मा दमदार दावेदारों में से एक है। इन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है। आशीष सूद बीजेपी के महासचिव और विधायक है। इन्हें भी पद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इनके साथ ही कई अन्य दावेदार हैं। जिन्हें पद मिलने की आस है।