'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बन सकती है धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा इस समय सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब यह खबरें आ रही हैं कि वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकती हैं।

धनश्री वर्मा इस समय सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब यह खबरें आ रही हैं कि वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शो के निर्माताओं ने धनश्री से संपर्क किया है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह शो की प्रतियोगी बन सकती हैं।
पहले भी रहा चुकी है रियलिटी शो का हिस्सा-
हालांकि, धनश्री ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वह पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। 2023 में उन्होंने झलक दिखला जा 11 में अपने डांस के कौशल का प्रदर्शन किया था। उस दौरान युजवेंद्र चहल भी शो पर पहुंचे थे और उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया था, लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं।
अलग हुई धनश्री और चहल की राह-
धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी 2020 में हुई थी। 18 महीने अलग रहने के बाद, 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को बताया कि कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी है और अब वे दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।
4 करोड़ 75 लाख रुपये की मांगी थी एलिमनी-
तलाक के बाद एक और खबर आई है कि चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने की सहमति दी थी। इसमें से दो करोड़ 37 लाख रुपये धनश्री को मिल चुके हैं, लेकिन बाकी रकम का भुगतान न होने पर फैमिली कोर्ट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है।
आगे बढ़ती जिंदगी-
तलाक के बाद धनश्री अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। जिस दिन उनका तलाक हुआ, उसी दिन उनका नया म्यूजिक वीडियो "देखा जी देखा मैंने" रिलीज़ हुआ, जो बेवफाई की कहानी को बयान करता है। वहीं, युजवेंद्र चहल भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं। उन्हें तलाक के बाद अपनी दोस्त आरजे महवाश के साथ क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया, जहां दोनों ने मैच का आनंद लिया।