क्रीज पर आते ही दिखा धोनी का जादू, फुल पैसा वसूल रहा मैच
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़ते हुए सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की।

धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़ते हुए सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई और उन्हें कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी हासिल हुए।
धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच-
मैच के दौरान धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और महज 11 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने शिवम दुबे के साथ 50 से अधिक रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। खास बात यह रही कि 43 साल की उम्र में यह अवॉर्ड जीतने वाले वह आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
फील्डिंग में भी रचा इतिहास-
इस मैच में धोनी ने बतौर फील्डर भी इतिहास रच दिया। उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 201 बल्लेबाजों को आउट करने में भूमिका निभाई है, जिसमें कैच, स्टंपिंग और रनआउट शामिल हैं। इस मामले में वह पहले स्थान पर हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली 116 डिसमिसल्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा फील्डिंग डिसमिसल्स
महेंद्र सिंह धोनी – 201*
दिनेश कार्तिक – 182
एबी डिविलियर्स – 126
रॉबिन उथप्पा – 124
ऋद्धिमान साहा – 118
विराट कोहली – 116
धोनी की प्रतिक्रिया-
मैच के बाद धोनी ने टीम की दूसरी जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “जीतना हमेशा अच्छा लगता है। पिछली कुछ हार निराशाजनक थीं, लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास मिला है। यह एक कड़ा मुकाबला था और इसे जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है। उम्मीद है यह जीत टीम को नई लय देगी।” उन्होंने यह भी माना कि शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम जूझ रही थी, लेकिन हालात बेहतर हो रहे हैं और आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद है।