कटनी के बहोरीबन्द में बस ट्रक में सीधी भिड़ंत 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
कटनी बहोरीबंद से चंद किलोमीटर दूर सिदुरसी मोड़ पर मंगलवार देर शाम यात्रियों से भरी बस और गैस सिलेंडर भरे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि छह यात्रियों को गंभीर चोटें आई है।
यह हादसा मध्यप्रदेश (MP) के कटनी (KATNI) के बहोरीबन्द सिहोरा (Sihora) मुख्य मार्ग पर सिंदूरसी घाट के पास हुआ जहा जबलपुर से बहोरीबंद आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0837 और खाली गैस सिलेंडर भरे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 7568 के बीच आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मदद की और पुलिस को सूचना दी।
सभी घायलों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायलों का चिकित्सकों द्वारा प्रथामिक इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन उपचार करने के कटनी जबलपुर रेफर कर दिया गया है। बस ड्राइवर नरेश व बस कंडक्टर शेरु बर्मन व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।