एक साध्वी की सुंदरता के चर्चे...जानिए कौन है महाकुंभ में वायरल हो रही साध्वी
महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इसके विभिन्न वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इसके विभिन्न वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिनमें साधु-महात्मा अपनी तपस्या करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार एक महिला साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, और उनकी खूबसूरती ही इसका मुख्य कारण है। आइए जानते हैं कि वह महिला साध्वी कौन हैं।
वायरल हो रही साध्वी कौन हैं?
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साध्वी रथ पर सवार हैं और एक महिला उनका इंटरव्यू ले रही हैं। इस इंटरव्यू में साध्वी बताती हैं कि वे उत्तराखंड से हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। वे यह भी कहती हैं कि उन्होंने जो पहले करना था, वह छोड़कर साध्वी का जीवन अपनाया है और पिछले दो साल से वे इस जीवन को जी रही हैं। उनका नाम हर्षा है और वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। सोशल मीडिया अकाउंट में उन्होंने अपने बायो में खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या और सोशल एक्टिविस्ट के रूप में बताया है। इसके अलावा, उन्होंने खुद को इंफ्लुएंसर भी घोषित किया है। उनके अकाउंट पर कई पोस्ट हैं, जिसमें वे महाकुंभ और धार्मिक विषयों पर बात करती हैं। पहले वे रील बनाती थीं, और अब वे धर्म और महाकुंभ से जुड़ी पोस्ट साझा कर रही हैं।
Beautiful #Saadhvi at #MahaKumbh #MahaKumbhMela2025
And the Reality!!!! Everyone is eager to fool #PeopleAtLarge and the Gullible #Public
Everyone finds their own ways of fooling people at large & the easiest route is through #Religion!!!#BeautifulSadhvi #SadhviReality… pic.twitter.com/NQ76UCIzru — ???????????????? (@sidd_sharma01) January 13, 2025
वायरल हो रहे पुराने वीडियो साध्वी के रूप में सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के बाद, उनके पुराने वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को शेयर करते हुए लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक कैप्शन दिया गया है, जिसमें लिखा गया है, महाकुंभ पहुंचीं साध्वी के कई रील वायरल हैं। इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना इसका उद्देश्य अगर है, तो यह सही नहीं है।