US Election Result 2024: बहुमत की ओर बढ़ रहे डोनाल्ड ट्रंप 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्‍ड ट्रंप जोरदार बढ़त बनाते दिख रहे हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्‍ड ट्रंप को अब तक 210 और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार कमला हैरिस को 113 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं।

Nov 6, 2024 - 10:47
Nov 6, 2024 - 10:50
 7
US Election Result 2024: बहुमत की ओर बढ़ रहे डोनाल्ड ट्रंप 
Donald Trump is moving towards majority

अमेरिका (US) में 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए राष्‍ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में पूर्व राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच मुकाबला है जिसमे रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के नेता डोनाल्‍ड ट्रंप जोरदार बढ़त बनाते दिख रहे हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक डोनाल्‍ड ट्रंप को अब तक 210 और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उम्‍मीदवार कमला हैरिस को 113 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं। बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए किसी भी उम्‍मीदवार को 270 वोटों की जरूरत होती है। अभी तक प्राप्त रुझानों में अमेरिका नीले से अब ट्रंप के लाल रंग में रंगता नजर आ रहा है।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने टेक्‍सास में अपना किला बचा लिया है और उन्‍हें 40 इलेक्‍टोरल वोट मिल गए हैं। वहीं ओहियो में भी डोनाल्‍ड ट्रंप को जीत मिली है। यहां 17 इलेक्‍टोरल वोट थे। 87 फीसदी अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप चुनाव जीत सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप 198 सीटों पर आगे चल रहे हैं तो वहीं कमला हैरिस 99 पर अटक गई हैं। अभी सात राज्यों के नतीजे आना बाकी है। ये सभी वे स्विंग राज्य है। ऐसे में इन राज्यों का जनमत देखने वाला रहेगा। चूंकि इन्हीं राज्यों को निर्णायक माना जाता है।

कमला हैरिस को किन राज्यों में बढ़त ?

कमला हैरिस को जिन नौ राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें कनेक्टिकट,डेलावेयर,इलिनॉय,मैसाच्युसेट्स,मैरीलैंड,न्यूजर्सी,न्यूयॉर्क,रोड आइलैंड और वरमोंट शामिल हैं। उन्हें इन राज्यों से 99 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल हो रहे हैं।

ट्रंप को कहां-कहां जीत का अनुमान ?

डोनाल्ड ट्रंप को 17 राज्यों में बढ़त मिली है, उसमें व्योमिंग, पश्चिमी वर्जीनिया, टेक्सास, टेनेसी, साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना,ओक्लाहोमा,ओहायो,नेब्रास्का,नॉर्थ डकोटा,मिसिसिप्पी,लुइसियाना,केंटकी, इंडियाना,फ्लोरिडा,आरकैंसस,एलाबामा शामिल हैं। इन राज्यों से ट्रंप को 178 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल रहे हैं।