टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को अलग-अलग दो गैंगस्टरों ने धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सांसद को धमाकाते हुए कहा गया कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। 

Oct 28, 2024 - 14:56
 21
टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे
Don't fall into the trap of earning TRP, otherwise we will make you rest in peace

अब बिश्नोई गैंग ने सांसद पप्पू यादव को दी धमकी 

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को अलग-अलग दो गैंगस्टरों ने धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सांसद को धमाकाते हुए कहा गया कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। 

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली बिश्नोई गैंग को सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद चुनौती दी थी। सांसद द्वारा कहा गया था कि अगर कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इस घटना के करीब 13 दिन बाद अब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। 

जैमर बंद कर किया वीडियो कॉल-

सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को भी शिकायत की है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने पप्पू यादव को फोन करके कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद से कुछ ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक शख्स पहले पप्पू यादव को बड़े भाई कहकर संबोधित कर रहा। इसके बाद दूसरे ऑडियो में पप्पू यादव को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहा है। शख्स ने कहा कि भाई ने जेल से जैमर बंद करवा कर वीडियो कॉल किया था। लेकिन, तुमने नहीं उठाया। यह गलत किया। इसका अंजाम भुगतना होगा। 

गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने किया पोस्ट-

झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को एक पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि हाल ही में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया था। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के करीबी ने लिखा, 'मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े-: जेल में रची गई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश,3 आरोपी गिरफ्तार 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।