कुंभकर्ण की तरह मत सो...अब जागो
बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हनुमंत कथा का वाचन के दौरान हिंदुओं को कुंभकर्ण की तरह सोने वाला बता दिया और कहा है कि अब हिंदुओं को जागना होगा।
राजस्थान के भीलवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दिया बड़ा बयान
बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में उनका एक और बयान सामने आया हैं। उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हनुमंत कथा का वाचन के दौरान हिंदुओं को कुंभकर्ण की तरह सोने वाला बता दिया और कहा है कि अब हिंदुओं को जागना होगा। कथा के दौरान हिंदू एकता के लिए आह्वान करते हुए कहा कि जब तक मेरे में प्राण है, मैं हिंदुओं के लिए बोलूंगा और हिंदुओं के लिए लडूंगा। अब हिंदुओं को भी जागना होगा।
हनुमंतकथा के लिए पहुँचे भीलवाड़ा-
हनुमंतकथा के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे थे। 5 दिवसीय हनुमंतकथा के पहले दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने बडी संख्या में भक्त पहुंचे। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा वाचन के दौरान हिन्दू एकता व सनातन जागृति का संदेश दिया। हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए 21 से 29 नवम्बर तक बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा।
अब करो या मरो की बारी-
शास्त्री ने कहा कि अब करो या मरो की बारी है क्योंकि भारत पर संकट भारी है। अब घर से बाहर निकालने की बारी है। इसलिए हिंदुओं को जगाने के लिए हम गांव- गांव जाकर पदयात्रा करेंगे। हम पांच पदयात्रा निकलेंगे, जिसमें पहली पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जो 21 नवंबर से 29 नवंबर को होगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि दूसरी पद यात्रा दिल्ली से वृंदावन करेंगे और तीसरी पद यात्रा लखनऊ से अयोध्या जबकी छठी पदयात्रा वेल्लूर से तिरुपति बालाजी तक होगी। वहीं, अब आने वाले दिनों में राजस्थान में भी एक पद यात्रा निकाली जाएगी।