भोपाल में डॉ.अभिजीत पांडेय के पास भी नहीं है डॉक्टर की डिग्री, डॉक्टर पत्नी ने हाल ही में की थी खुदखुशी

जिसमें एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी, डॉक्टर रिचा, को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ है कि वह व्यक्ति न केवल बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक चला रहा था।

Apr 16, 2025 - 16:44
 17
भोपाल में डॉ.अभिजीत पांडेय के पास भी नहीं है डॉक्टर की डिग्री, डॉक्टर पत्नी ने हाल ही में की थी खुदखुशी
Dr. Abhijeet Pandey in Bhopal also does not have a doctor's degree

मध्यप्रदेश के दमोह में एक नकली हृदय रोग विशेषज्ञ के पकड़े जाने के बाद राज्यभर में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की रफ्तार तेज हो गई है। प्रशासन अब नर्सिंग होम्स, अस्पतालों और बगैर मान्यता वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी, डॉक्टर रिचा, को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ है कि वह व्यक्ति न केवल बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक चला रहा था, बल्कि उसका क्लीनिक भी पूरी तरह अवैध था।

अवैध क्लीनिक संचालन का खुलासा

डॉ. अभिजीत पांडेय पर बिना किसी अधिकृत अनुमति के अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का आरोप है। फिलहाल वह जेल में बंद है, क्योंकि उस पर अपनी पत्नी, महिला डॉक्टर रिचा पांडे को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप भी है। जांच में सामने आया है कि अभिजीत पांडे पिछले चार वर्षों से एमपी नगर क्षेत्र में बगैर किसी वैधानिक अनुमति के क्लिनिक चला रहा था।

प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल और फर्जीवाड़ा

अभिजीत पांडे खुद को सौंदर्य उपचार विशेषज्ञ बताकर त्वचा और बालों के इलाज के नाम पर कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं का उपयोग कर रहा था और उन्हें मरीजों को बेच भी रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पास डॉक्टर बनने की कोई वैध डिग्री ही नहीं है।

गौरतलब है कि भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं डॉक्टर रिचा पांडे की 22 मार्च को शाहपुरा स्थित घर में बंद कमरे में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण ज़हर बताया गया है। रिचा के मोबाइल से यह जानकारी भी सामने आई कि अभिजीत के विवाहेत्तर संबंध थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थीं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली 32 वर्षीय रिचा ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और जीएमसी भोपाल से एनेस्थीसिया में एमडी की पढ़ाई की थी। शादी के बाद वह सतना निवासी अभिजीत पांडे के साथ रह रही थीं, और अब पूरे मामले ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है।