नाटक अकेली का मंचन कल, जबलपुर पहुंची अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी

इत्यादि आर्ट फाउंडेशन द्वारा युवा रंगकर्मी गजनीश वैद्य की स्मृति को सहेजने के लिए 22 नवम्बर शुक्रवार को शहीद स्मारक में नाटक अकेली का मंचन होगा।

Nov 21, 2024 - 17:14
 5
नाटक अकेली का मंचन कल, जबलपुर पहुंची अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी
Drama Akeli to be staged tomorrow, actress Himani Shivpuri reached Jabalpur

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

इत्यादि आर्ट फाउंडेशन द्वारा युवा रंगकर्मी गजनीश वैद्य की स्मृति को सहेजने के लिए 22 नवम्बर शुक्रवार को शहीद स्मारक में नाटक अकेली का मंचन होगा। जिसमें फिल्म और टीवी जगत की सुप्रसिद्ध अदाकारा हिमानी शिवपुरी अभिनय करेंगी। अकेली नाचक प्रख्यात लेखिका मन्नू भंडारी की कहानी पर आधारित है।  

पत्रवार्ता के दौरान इत्यादि की सचिव डॉ. सुप्रिया अम्बर ने बताया कि गजनीश वैद्य एक समर्पित रंग कर्मी थे। उन्होंने जबलपुर के विवेचना रंग मंडल में अरुण पांडे के निर्देशन में अपनी रंगकर्म की यात्रा प्रारंभ की और मुंबई में पिछले 10 वर्षों से कई सीरियल एवं फिल्मों में अपने रचनात्मकता का परिचय दिया। वे इत्यादि आर्ट फाउंडेशन के परिवारिक सदस्य थे। ज्ञात हो कि इत्यादि आर्ट फाउंडेशन पिछले 9 सालों से जलम फेस्टिवल के माध्यम से कला के सभी रूपों को लेकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। आगामी 26, 27, 28 और 29 दिसंबर 2024 को जलम फेस्टिवल का आयोजन होगा। इस दौरान प्रेसवार्ता में विनय अंबर, डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव डॉ. राजेश दीवान, शोभित जैन, पूनम चौहान, अश्विनी सरोज, नेहाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।