नशे का सौदागर शहजाद कंजा एनएसए में गिरफ्तार

जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में सालों से नशे का कारोबार करने वाले शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Nov 23, 2024 - 14:21
 59
नशे का सौदागर शहजाद कंजा एनएसए में गिरफ्तार
Drug dealer Shahzad Kanja arrested under NSA

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में सालों से नशे का कारोबार करने वाले शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं। 

जबलपुर के हनुमानताल और गोहलपुर थाना क्षेत्रों के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की युवा पीढ़ी को नशे की भट्टी में झोंकने वाला शहजाद उर्फ कंजा पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। जबलपुर के नए एसपी सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा के विरूद्ध एनएसए के तहत वारंट जारी किया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

20 से ज्यादा अपराधिक प्रकरण-

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि शहजाद उर्फ कंजा पिता सलीम अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी मोतीनाला पुल के पास बरियातले एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 1996 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, ड्रग कन्ट्रोल एक्ट, जुआ एक्ट आदि के 20 अपराध पंजीबद्ध है। 

सालों से नशे के कारोबार में लिप्त-

शहजाद उर्फ कंजा सालों से नशीले इंजेक्शन का कारोबार करता है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को नशे की लत लग रही है। इसी प्रकार कई परिवार के लोग नशे की लत के आदी हो चुके है, जो काम पर नहीं जाते जिससे उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। शहजाद उर्फ कंजा ने नशीले इंजंक्शन के कारोबार को स्वयं के जीवन यापन का जरिया बना लिया है। 

कई बार कार्रवाई, गिरफ्तारी अब एनएसए- 

शहजाद उर्फ कंजा के विरूद्ध समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई लेकिन शहजाद उर्फ कंजा आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत एएसपी शहर आनंद कलादगी एवं सीएसपी गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियों दृष्टिगत रखते हुये एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।