Jabalpur News :नशीले इंजैक्शन का सौदागर जयंत राय गिरफ्तार
जबलपुर की बेलबाग थाना पुलिस ने नशीले इंजैक्शन का सौदागर को गिरफ्तार किया है। नशीले इंजेक्शन के साथ पकडा गया आरोपी जयंत राय के विरूद्ध पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें 5 बार नशीले इंजैशन के साथ पकड़ा जा चुका है।
पुलिस के बड़े बड़े दावों के बाद भी शहर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। नशे की लत से कई परिवार बर्बाद हो रहे है। ऐसे ही एक नशीले इंजैक्शन के सौदागर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। आरोपी जयंत गोपाल मंदिर के बाजू वाली गली कुलिया में नशीले इंजेक्शन (Drug injection) बेचने की फिराक मे खड़ा था मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपने हाथ में एक सफेद रंग की पारदर्शी पालीथीन लिये था ।
तलाशी लेने पर पॉलीथीन के अंदर फैनेरमाईन मेलेयट इंजेक्शन आई पी एविल 10 एमएल की 18 नग शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी टैलेजेसिक 2 एम एल की 18 नग एम्पुल मिले ,आरोपी के कब्जे से कुल 36 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी जयंत राय के विरूद्ध म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की।
आरोपी पर दर्जनों है अपराध पंजीबद्ध
आरोपी जयंत राय पूर्व में 5 बार नशीले इंजैशन के साथ पकड़ा जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है इसके साथ ही अपराध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट, के कई मामले दर्ज है।