Jabalpur News :नशीले इंजैक्शन का सौदागर जयंत राय गिरफ्तार

जबलपुर की बेलबाग थाना पुलिस ने नशीले इंजैक्शन का सौदागर को गिरफ्तार किया है। नशीले इंजेक्शन के साथ पकडा गया आरोपी जयंत राय के विरूद्ध पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें 5 बार नशीले इंजैशन के साथ पकड़ा जा चुका है। 

Nov 26, 2024 - 11:57
 7
Jabalpur News :नशीले इंजैक्शन का सौदागर जयंत राय गिरफ्तार
Drug injection dealer Jayant Rai arrested

पुलिस के बड़े बड़े दावों के बाद भी शहर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। नशे की लत से कई परिवार बर्बाद हो रहे है। ऐसे ही एक नशीले इंजैक्शन के सौदागर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। आरोपी जयंत गोपाल मंदिर के बाजू वाली गली कुलिया में नशीले इंजेक्शन (Drug injection) बेचने की फिराक मे खड़ा था मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपने हाथ में एक सफेद रंग की पारदर्शी पालीथीन लिये था । 

तलाशी लेने पर पॉलीथीन के अंदर फैनेरमाईन मेलेयट इंजेक्शन आई पी एविल 10 एमएल की 18 नग शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी टैलेजेसिक 2 एम एल की 18 नग एम्पुल मिले ,आरोपी के कब्जे से कुल 36 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी जयंत राय के विरूद्ध म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की। 

आरोपी पर दर्जनों है अपराध पंजीबद्ध

आरोपी जयंत राय पूर्व में 5 बार नशीले इंजैशन के साथ पकड़ा जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है  इसके साथ ही अपराध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट, के कई मामले दर्ज है। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।