दुष्यंत की पार्टी का अंत, नहीं खुला खाता
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पिछले चुनाव में 10 विधानसभा सीट जीतकर बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली जेजेपी का इस बैर खाता भा नहीं खुल पाया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पिछले चुनाव में 10 विधानसभा सीट जीतकर बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली जेजेपी का इस बैर खाता भा नहीं खुल पाया। आलम यह है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खुद चुनाव हार रहे हैं। दुष्यंत चौटाला अपनी सीट उचाना में 10 राउंड की मतगणना के बाद छठे नंबर पर चल रहे हैं।
दरअसल हरियाणा की 90 सीटों के लिए चल रही मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझानों में बीजेपी को 48 सीटों पर आगे हैं, वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि इनेलो एक, बीएसपी एक सीट पर आगे है। वहीं पांच सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं इन सबके बीच जननायक जनता पार्टी कहीं नहीं टिक पाई।
उचाना कलां सीट-
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से चुनाव मैदान में हैं। यहां से कांग्रेस के रिजेंद्र सिंह 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के देवेंद्र चतर भुज अत्री को 27978 वोट मिले हैं। इसके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं। इनमें वीरेंद्र घोघरियां को 19993, विकास को 7193 वोट, दिलबाग 5909 वोट शामिल है। वहीं दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर हैं और उनको अब तक महज 5587 वोट मिले हैं। जबकि 10 राउंड की मतगणना खत्म हो गई है।